पिछले 5 साल में सबसे कम एक्यूआई मार्च महीने में हुआ दर्ज
नई दिल्ली,01 अपै्रल (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। दिल्ली में प्रदूषण को लेकर अच्छी खबर है. मार्च, 2025 के महीने में एक्यूआई पिछले 5 साल की तुलना में सबसे कम 170 रहा. जो 2024 से छह अंक से कम दर्ज किया गया.
वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) के अनुसार जनवरी-मार्च तिमाही में पिछले पांच वर्षों 2020 से 2025 के दौरान सबसे अच्छा एक्यूआई रिकॉर्ड किया गया.
दिल्ली में जनवरी से मार्च की अवधि के दौरान औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 231 दर्ज किया गया, जो पिछले 5 साल की तुलना में इस तिमाही के दौरान सबसे कम रहा.
2021 2022 2023 और 2024 के दौरान मार्च के महीने का औसत एक्यूआई क्रमश: 223, 217, 170 और 176 रहा है.
सीएक्यूएम ने आगे कहा कि 2025 में जनवरी से मार्च पहली तिमाही में 400 से अधिक एक्यूआई नहीं देखा गया, जबकि 2024 में तीन दिन 400 से अधिक रहा.
इसके अलावा, साल 2025 में 36 दिन ऐसे रहे हैं जब एक्यूआई 200 से कम रहा. ये पिछले 5 साल में सबसे कम एक्यूआई रहा. जबकि 2024 में ये आंकड़ा 41 दिन का था. जब एक्यूआई 200 से कम रहा.
इसके अलावा, राष्ट्रीय राजधानी 2025 की पहली तिमाही के दौरान 36 दिन ऐसे रहे हैं जब दिल्ली का औसत एक्यूआई 200 से कम रहा. यह 2021 के 13 दिन, 2022 के 27 दिन और 2023 के 35 दिन से काफी अधिक है।
यह पैरामीटर केवल 2024 में बेहतर था, जिसमें इसी अवधि के दौरान ऐसे 41 दिन थे.
बता दें वायु प्रदूषण की रोकथाम, नियंत्रण और कमी के लिए प्रभावी उपाय करने और एनसीआर में एक्यूआई में सुधार के लिए सीएक्यूएम कई संस्थाओं के साथ मिलकर काम कर रहा है.
*****************************