Global Achievers Award 2023 ceremony concludes

19.12.2023  –  मुम्बई की बहुचर्चित व सर्वाधिक लोकप्रिय ‘मुंबई ग्लोबल’ साप्ताहिक समाचार पत्र के सम्पादक व प्रकाशक राजकुमार तिवारी और ‘मयूरी मीडिया वर्क’ के पुनीत खरे के द्वारा पिछले दिनों अंधेरी (मुम्बई) स्थित ‘मुक्ति कल्चरल हब’ में आयोजित मुंबई ग्लोबल अचीवर्स अवॉर्ड समारोह बड़े धूमधाम से सम्पन्न हुआ।

Global Achievers Award 2023 ceremony concludes

इस अवार्ड समारोह में फिल्म और टीवी इंडस्ट्री की प्रसिद्ध हस्तियों और कलाकारों के साथ साथ विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े हुए समाजसेवक, गायक, व्यवसायी, नेता, जननायक, मॉडल और कई नए चेहरे भी शामिल हुए। समारोह के दौरान अवार्ड कई कैटेगिरी में दिया गया जिसमें इंडियन स्टार अवॉर्ड से प्रसिद्ध गायक पद्मभूषण उदित नारायण, छोटी सरदारनी और नागिन फेम एक्ट्रेस सिमरन सचदेवा, बिगबॉस फेम कृति वर्मा,अभिनेत्री रोशनी सहोता, करण सिंह छाबड़ा,अभिनेता गौरव प्रतीक और लीजेंड्री अभिनेता वीरेंद्र सक्सेना, इंडियन स्टार अवार्ड की ब्रांड एंबेसडर अंजली पुरजे, सांग राइटर लवकुश कुमार सिंह, चाइल्ड आर्टिस्ट लिज़ाना मलिक, वेदांश दिनकर शिंदे, ब्यूटी एंड हेयर एक्सपर्ट विनोद बुनकर, मेकअप आर्टिस्ट पायल शाह, एजुकेशन आइकॉन ऑफ द ईयर, डॉक्टर अशोक गुप्ता, समाज सेवक डॉ सयाली दलवी,  रसियन इंटरनेशनल एक्ट्रेस एलेना टुटेजा, विदेशी उद्यमी स्नेहल ओसवाल, एस्ट्रोलॉजर डॉ अनिल स्वामी और मेहुल जोशी, कनिष्का चुघ, सिंगर अभिषेक खंडेलवाल, मॉडल सेलिना कश्यप, समाज सेवक डॉ हितेश कुमार, नितेश पी क्षीरसागर, अभिनेता और निर्माता अमोल प्रकाश बवदंकर, सुरेंद्र जगताप और डॉ रजनीकांत को सम्मानित किया गया।

Global Achievers Award 2023 ceremony concludes

वहीं ‘हिंदुस्तान रत्न अवॉर्ड’ से सम्मानित हुए स्वाति ठक्कर, पायल पंचाल, पार्थ कोटक, प्रियंका वर्मा, सुशील जाधव, मीनू एस पंजाबी, गायक अमित कुमार, गायिका कविता नायक, गेस्ट ऑफ ऑनर मैक्स नेपाल, यूनियन लीडर अभिजीत राणे और रविन्द्र पुंढीर, प्रोफेसर डॉ मुकेश साहू माहेश्वरी, डॉ मधुरिमा नायर, एलिजा बेनज़ीर, गेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट समयोग बसनेट, रीवान रोशन राठी, डॉ अजय एम सहाय, डॉ मोनिका गुप्ता, सुचिता सिंह, डॉ चेस्टा साहू, बी. पी.शर्मा (एम डी और फाउंडर ज़ुदायू इंडिया वेलनेस प्राइवेट लिमिटेड), समाजसेविका मॉडल देवयानी मुखर्जी, निक्की अहमद, एडिटर एंड चीफ मुम्बई अमरदीप न्यूज़पेपर उपेंद्र पंडित, चीफ एडिटर लियो मीडिया डिजिटल डॉ केवल कुमार, डीजे चाहत गिडवानी, एक्ट्रेस और डांसर शिरीन फरीद, परफॉर्मर सोना गोंसाल्विस, फैशन कोरियोग्राफर मॉडल एंकर निष्ठा श्रीवास्तव, सेलिब्रिटी फैशन डिजाइनर ऋतु गोयल और जोहरा मुगल, एक्टर सौरभ ठाकुर और एक्ट्रेस सोनिया मित्तल, डांस परफ़ॉर्मर काव्य प्रकाश जाधव, निर्माता निर्देशक आर पी शर्मा और प्रकाश जांगिड़, पवन डी मिश्रा, अवनीश कुमार आदि ने भी इस कार्यक्रम में शिरकत की।

कार्यक्रम की मेजबानी डॉ वैभव शर्मा और निष्ठा श्रीवास्तव ने की। विदित होकि ‘मुम्बई ग्लोबल ग्रुप’ ने अपनी उल्लेखनीय सामाजिक व सांस्कृतिक गतिविधियों से न सिर्फ पूरे देश में बल्कि पड़ोसी देशों में भी कम समय में अपनी पहचान कायम की है। झारखंड की धरती से जुड़े जुझारू व कर्मठ समाजसेवी राजकुमार तिवारी के द्वारा आठ वर्ष पूर्व ‘मुंबई ग्लोबल अवॉर्ड समारोह’ की शुरूआत की गई थी। प्रथम आयोजन में गुज़रे ज़माने के लोकप्रिय फिल्म स्टार जीतेन्द्र विशेष अतिथि के तौर पर पुरस्कृत होने वाले प्रथम सेलिब्रिटी थे। तब से प्रत्येक वर्ष ‘मुंबई ग्लोबल अवॉर्ड’ समारोह का आयोजन किया जाता रहा है।

भजन सम्राट पदमश्री अनूप जलोटा, अभिनेत्री जयाप्रदा, राहुल रॉय, विवेक ओबेरॉय, राजपाल यादव, अली खान, अरुण बक्शी, पेंटल, मनोज जोशी, अंजन श्रीवास्तव, शाहबाज खान, एहसान कुरैशी जैसी कई मशहूर फिल्मी हस्तियों को ‘मुंबई ग्लोबल अवॉर्ड’ से सम्मानित किया जा चुका है। आयोजक राजकुमार तिवारी का कहना है कि इस तरह के अवार्ड शो करने का उनका उद्देश्य है कि जो व्यक्ति अपने अपने क्षेत्रों में अच्छा कार्य कर रहे हैं उनको यह अवार्ड प्रदान कर प्रोत्साहित करना और उनके लिए बेहतर प्लेटफॉर्म मुहैया कराने में सहायता करना है।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

********************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *