Give your voice for Miss Hairon of Heropanti 2

09.04.2022 – हीरोपंती 2 के मिस हेयरन के लिए दी अपनी आवाज. बॉलीवुड के एक्शन स्टार टाइगर श्रॉफ अपनी आने वाली एक्शन फिल्म हीरोपंती 2 के फीचर फिल्म के गाने को अपनी आवाज दी है। एक्शन स्टार इससे पहले अनबिलीवबल और पंजाबी-इंग्लिश सिंगल पूरी गल बात जैसे सिंगल्स को अपनी आवाज दे चुके हैं।मिस हेयरन शीर्षक वाला यह गाना एक ए आर रहमान की रचना है, जिसके बोल अनुभवी गीतकार महबूब द्वारा प्रस्तुत किए गए हैं।

अहमद खान ने राहुल शेट्टी के साथ कोरियोग्राफी की जिम्मेदारी ली है।टाइगर ने निसा शेट्टी के साथ ट्रैक परफॉर्म किया है। गाना शुक्रवार को रिलीज होगा।रजत अरोड़ा द्वारा लिखित और ए आर रहमान द्वारा संगीत, साजिद नाडियाडवालाकी हीरोपंती 2 अहमद खान द्वारा निर्देशित है, जिन्होंने टाइगर की आखिरी रिलीज बागी 3 का निर्देशन भी किया था।

साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित, फिल्म, जिसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी और तारा सुतारिया भी हैं, 29 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, जो यह अजय देवगन निर्देशित रनवे 34 से टकराएगी। (एजेंसी)

******************************************

इसे भी पढ़ें : कांग्रेस नेतृत्व से हकीकत यहीं है कि पार्टी नहीं संभल रही है

इसे भी पढ़ें : अफ्सपा को हटाकर केंद्र सरकार ने सराहनीय कदम उठाया है

इसे भी पढ़ें : जल शक्ति अभियान ने प्रत्येक को जल संरक्षण से जोड़ दिया है

इसे भी पढ़ें  : चुनावी मुद्दा नहीं बनता नदियों का जीना-मरना

इसे भी पढ़ें  : उनके जीने के अधिकार का हो सम्मान

इसे भी पढ़ें  : *मैरिटल रेप या वैवाहिक दुष्कर्म के सवाल पर अदालत में..

इसे भी पढ़ें  : शौचालयों से ही समृद्धि संभव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *