जयपुर 16 Nov, (एजेंसी)- आज भाजपा ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए घोषणा पत्र जारी कर दिया। इस घोषणा पत्र का नाम
‘आपणो अग्रणी राजस्थान संकल्प पत्र’ है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने केंद्रीय योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि योजनाओं के जरिए किसानों को बीजेपी ने आगे बढ़ाने का काम किया।
भाजपा ने घोषणा पत्र जो वादे किए हैं उनमें हर जिले में महिला थाना खोलना.
बेटी के जन्म पर 2 लाख का बॉन्ड, 12 वीं पास बेटियों के लिए फ्री स्कूटी योजना शुरू करना, केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा दिलाना शामिल है। इसके अलावा महिला सुरक्षा के लिए हर जिले में एंटी रोमियो स्क्वायड शुरू करना और लखपति दीदी योजना की शुरुआत भी की जाएगी।
घोषणा पत्र में कहा गया है कि उज्जवला बेनिफिशियरीज को 450 रुपए की सब्सिडी दी जाएगी। मातृत्व वंदना योजना के तहत महिलाओं को दिए जा रहे 5,000 रुपये को बढ़ाकर 8,000 किया जाएगा।
*************************