Girl beaten to death on suspicion of theft, police took eight into custody

गाजियाबाद 22 June (एजेंसी): गाजियाबाद में ज्वेलरी चोरी के शक में युवती की पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने आठ लोगों को हिरासत में लिया है। देर रात तक उनसे पूछताछ चलती रही। आरोपी युवती को डंडे और लोहे की रॉड से तब तक पीटते रहे, जब तक वो मर नहीं गई।

पिटाई से जब वो युवती चीखने चिल्लाने लगी, तो आरोपियों ने तेज आवाज में गाने बजा दिए, ताकि पड़ोसियों को शक न हो। हत्या के बाद आरोपियों ने सुबूत नष्ट करने के लिए मृतका के कपड़े बदले, खून साफ किया और चोरी हुए जेवरात ढूंढने के लिए करीब पौने 200 किलोमीटर दूर उसके घर सहारनपुर पहुंच गए, लेकिन वहां भी कुछ नहीं मिला। फिलहाल मुख्य आरोपियों सहित आठ लोग पुलिस कस्टडी में हैं। उनसे पूछताछ चल रही है।

गाजियाबाद में क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र में सिद्धार्थ विहार है। यहां के बागूवाला इलाके में रहने वाला रमेश अंबाला (पंजाब) में कपड़ों की फेरी लगाता है। करीब 15 साल पहले उसकी शादी मुस्लिम युवती हिना, निवासी सहारनपुर से हुई थी। रमेश के बेटे का 19 जून को बर्थडे था। इस पार्टी में हिना के परिवार से भी लोग आए हुए थे। पार्टी में हिना का भाई शाहरूख, भाभी सानिया और सानिया की बहन समीना (23 वर्ष) भी सहारनपुर की इंद्रापुर कॉलोनी से आए थे। पार्टी धूमधाम से हुई और सब अपने-अपने घरों को चले गए।

20 जून की सुबह रमेश को पता चला कि घर से करीब 5 लाख रुपए की ज्वेलरी गायब है। उन्होंने चोरी का शक समीना पर जताया। 20 जून की सुबह हिना ने समीना को फोन करके धोखे से गाजियाबाद बुला लिया और खोये हुए जेवरातों के बारे में पूछताछ शुरू कर दी। चोरी न कुबूलने पर उसकी इतनी पिटाई की गई कि मौत हो गई।

मृतका समीना की बहन सानिया ने इस मामले में रमेश उसकी पत्नी हिना, पुत्र सनी, दोस्त हिमांशु सहित अन्य रिश्तेदार नौशाद, माजिद, ईशान, रुखसार के खिलाफ हत्या का केस थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक में दर्ज कराया है। पुलिस ने सभी आठ आरोपी कस्टडी में ले लिए हैं। इनसे पूछताछ चल रही है। शुरुआती पूछताछ में आरोपियों ने बताया है कि मारपीट के दौरान सिर में डंडा लगने से समीना बेहोश होकर गिर पड़ी और मौत हो गई।

*************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *