गाजियाबाद 24 Jan, (एजेंसी): उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के थाना मसूरी में कुछ दिन पहले एक गोकशी की घटना हुई थी जिसमें पुलिस वांछित आरोपियों की तलाश कर रही थी। रात थाना मसूरी पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें एक बदमाश घायल होने के बाद गिरफ्तार हुआ जबकि उसके दो साथी फरार हो गए हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक थाना मसूरी पुलिस कुछ दिन पहले हुई गोकशी की घटना को लेकर लगातार चेकिंग कर रही है। बीती रात चेकिंग के दौरान एक बाइक पर तीन सवार लोगों को आते देख पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया। लेकिन वे रुकने की बजाय पुलिस को चकमा देकर सिकोड़ा के जंगल की तरफ भागने लगे।
पुलिस ने उनका पीछा किया जिस पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश को गोली लगी है जबकि उसके दो साथी अंधेरे का फायदा उठा कर फरार हो गए। उनकी तलाश की जा रही है। पकड़े गए आरोपी की पहचान हापुड़ निवासी जुनैद के रूप में हुई है। उसके पास से पुलिस को चोरी की एक बाइक, एक तमंचा, एक खोका कारतूस और गोकशी करने के उपकरण बरामद हुए हैं।
******************************