Gehlot government replaced 11 IPS, now cybercrime snatched from ADG VK Singh

जयपुर 17 जून,(एजेंसी)। राज्य की अशोक गहलोत सरकार ने शनिवार देर शाम दो अलग-अलग आदेश जारी करके भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 11 अफसरों के तबादले कर दिए। इनमें 3 आईपीएस वे भी शामिल हैं जिन्हें हाल ही नव घोषित जिलों में बतौर विशेषाधिकारी लगाया गया था।

कार्मिक विभाग से जारी आदेश के मुताबिक एडीजी जेल मालिनी अग्रवाल को अब एडीजी पुलिस ट्रेनिंग लगाया गया है। जबकि एडीजी सचिन मित्तल को भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड के साथ-साथ साइबर क्राइम का भी जिम्मा सौंपा है।

इधऱ, एडीजी विजय कुमार सिंह (वीके सिंह) से अब साइबर क्राइम भी ले लिया गया है। उनके पास तकनीकी सेवाएं टेली कम्युनिकेशन एवं टेक्निकल विभाग ही रखा है। कुछ दिन पहले ही उनसे यातायात का जिम्मा ले लिया गया था।

आईजी गौरव श्रीवास्तव को अब क्राइम के बजाय कानून-व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई है। उन्हें हाल ही भरतपुर रेंज से मुख्यालय में लाया गया था। इसी तरह आईजी राजेंद्र सिंह को कानून-व्यवस्था लेकर अब आरएसी की जिम्मेदारी दी गई है।

एंटी करप्शन ब्यूरो में अजमेर रेंज के डीआईजी समीर कुमार सिंह को अब किशनगढ़ स्थित पुलिस ट्रेनिंग सेंटर का प्राचार्य बनाया गया है। इसी तरह दौसा एसपी संजीव नैन को अब जयपुर आयुक्तालय में उपायुक्त जयपुर शहर पश्चिम लगाया गया है। जबकि इस पद पर काम कर रही वंदिता राणा को दौसा में एसपी लगाया गया है।

नव घोषित जिलों के विशेषाधिकारियों में राजेंद्र कुमार को दूदू से अनूपगढ़, पूजा अवाना को अनूपगढ़ से दूदू और देवेंद्र कुमार विश्नोई को ट्रैफिक एसपी जयपुर से हटाकर गंगापुर सिटी में विशेषाधिकारी लगाया गया है।

*************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *