Gau Bharat Bharti's eighth best honor ceremony concluded

20.04.2023  –  भारत का प्रथम, गऊ वंश पर आधारित समाचारपत्र ‘गऊ भारत भारती’ द्वारा गोरेगांव (मुम्बई) के ट्रेन्टो प्रेक्षागृह में आयोजित आठवां सर्वोत्तम सम्मान समारोह मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के मनोनीत राज्य मंत्री तरुण राठी, शिवसेना शिंदे गुट के उत्तर प्रदेश के प्रभारी विक्रम प्रताप सिंह, कामगार नेता व समूह संपादक अभिजीत राणे, प्रोफ़ेसर दीपक जुमानी, डक्टर मधुकर गायकवाड़, खादी ग्रामोउद्योग के पूर्व  उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी वाय.के बारामतिकर, डा. विनोद कोठारी की उपस्तिथि में संपन्न हुआ।

Gau Bharat Bharti's eighth best honor ceremony concluded

कार्यक्रम के मुख्य आयोजक संपादक संजय अमान ने दीप प्रज्वलन के बाद सभी अतिथियों का स्वागत किया तथा इस वर्ष के लिए गौसेवा, पत्रकारिता, समाजसेवा, चिकित्सा, लेेखन कला व अन्य विधा से जुड़े महानुभूतियों को शॉल और सम्मान चिन्ह दे कर सम्मानित किया गया। इस वर्ष यह सम्मान गौसेवा के लिए, लेखिका सिल्विया फर्नांडीस को दिया गया, डॉ बिपिन सुले को शिक्षा के लिए डॉ भावना त्रिवेदी को होम्योपैथी चिकित्सा के लिए, प्रो. सौरभ बजाज को भगवत गीता के अध्यापन कार्य के लिए तथा कोचिंग के लिए दिया गया, सूर्यजी भीवाजी कांबले को बैंकिंग निवेश तथा समाज सेवा के लिए दिया गया।

फिल्म गीत लेखन के लिए शेखर अस्तित्व को, कविता लेखन के लिए गुजरात के दीपक देसाई ‘दीपक’ को दिया गया। पत्रकारिता के लिए अवनींद्र आशुतोष को, समाजसेवा और राजनीतिक सेवा के लिए भारत लिंबाचिया को, जैन समाज के भावेश दोसी को दिया गया। संगीत के क्षेत्र में प्रकाश तिवारी मधुर को यह सम्मान मिला।

इस आयोजन में ‘सर्वोत्तम सम्मान’ विक्रम प्रताप सिंह को उनके प्रताप फाऊंडेशन और उनके द्वारा किए जा रहे समाजसेवा तथा युवा राजनीतिज्ञ के तौर पर प्रदान किया गया उनको यह सम्मान मंच पर मौजूद तरुण राठी, अभिजीत राणे , प्रोफ़ेसर दीपक जुमानी, पूर्व उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी वाय. के बारामतिकर के हाथों प्रदान किया गया। इस वर्ष का यह ‘सर्वोत्तम सम्मान’ खादी ग्रामोउद्योग के पूर्व उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी वाय.के बारामतिकर, डॉ मधुकर गायकवाड़ को भी प्रदान किया गया उनको यह सम्मान श्री तरुण राठी के हाथों दिया गया।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

********************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *