Gas pipeline connection in Kasturichak village was inaugurated by BJP leader Rakesh Singh.

पटना , 15 सितम्बर (एजेंसी)। सारण जिला के सोनपुर प्रखण्ड के हासिलपुर पंचायत के कस्तूरीचक गाँव मे प्रमोद सिंह के यहाँ गैस पाइप लाइन का कनेक्शन घर मे पहुंचने पर सांसद प्रतिनिधि राकेश सिंह भाजपा नेता बिनोद सम्राट के द्वारा शुभारम्भ किया गया ज्ञात हो की इस योजना का पहले नाम सिटी गैस पाइप लाइन था लेकिन राजीव प्रताप रूडी  के अर्थक प्रयास और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महत्वकांछी योजना को ग्रामीण गैस पाइप लाइन राजीव प्रताप  रूडी  ने करवा दिया नायगांव जैसे गाँव मे भी अब पाइप से गैस आना शरू हो गया जिससे ग्रामीणों मे काफ़ी ख़ुशी का माहौल है जैसे ही प्रमोद सिंह के घर मे गैस चालू हुआ और जलने लगना तो घर वाले लोगो मे ख़ुशी का माहौल था

सभी लोगो ने कार्य के लिए माननीय सांसद राजीव प्रताप रूडी  को धन्यवाद दिया इस अवसर पर दिलीप सिंह अमरजीत चौरसिया मुखिया प्रतिनिधि पप्पू पंडित भाजपा नेता नागेंद्र पटेल पैक्स अध्यक्ष मुकेश सिंह नागमणि देवी अनिल सिंह शिक्षक उपेन्द्र सिंह सहित अनेक लोग उपस्थित थे ज्ञात हो की यह सोनपुर अनुमंडल मे पहला घर मे पाइप से गैस आपूर्ति शरू हुआ है अधिकारी ने बताया की बहुत जल्दी ही पूरे इलाके मे गैस आपूर्ति शरू हो जायेगा कार्य तेजी से जिला मे चल रहा है।

**************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *