G20 Summit PM Modi will host the G20 summit, these leaders including Biden and Putin will attend

नई दिल्ली 22 Nov, (एजेंसी) : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज G20 वर्चुअल शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेंगे। इस बैठक में जी-20 में शामिल सभी देशों के प्रमुख शामिल होंगे। इस महीने भारत की अध्यक्षता के समापन से पहले दिल्ली घोषणा के कार्यान्वयन पर विचार-विमर्श करने के लिए यह बैठक काफी महत्वपूर्ण होगी। इस बैठक में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन शामिल होंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन भी बैठक में शामिल होंगे। हालांकि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग बैठक में शामिल नहीं होंगे। उनकी जगह प्रधानमंत्री ली चियांग इस बैठक में शामिल होंगे।

बैठक का आयोजन शाम 5.30 बजे किया जाएगा। यह पहला मौका होगा जब रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद पुतिन और बाइडेन आमने-सामने किसी मंच पर होंगे। जी-20 शेरपा अमिताभ कांत ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि वर्चुअल बैठक में वैश्विक नेताओं की वैसी ही मौजूदगी देखने की उम्मीद है जैसी 9-10 सितंबर को नई दिल्ली के भारत मंडपम में देखी गई थी। यह जी-20 के अध्यक्ष देश की ओर से आयोजित होने वाली अपने आप में पहली बैठक होगी।

वर्चुअल जी20 शिखर सम्मेलन में अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, दक्षिण कोरिया, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, यूके, अमेरिका और यूरोपीय संघ शामिल हैं। भारत के पास 30 नवंबर तक G20 की अध्यक्षता है। 2024 में ब्राजील की G20 की अध्यक्षता के दौरान G20 की टॉप तिकड़ी में भारत, ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका शामिल होंगे। भारत ने पिछले साल 1 दिसंबर को एक साल के लिए जी-20 की अध्यक्षता ग्रहण की और अगले साल तक वह शीर्ष तिकड़ी का हिस्सा बना रहेगा।

जी-20 की बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअल बैठक का प्रस्ताव दिया था। इस प्रस्ताव पर सभी देशों ने अपनी सहमति दी थी। पीएम मोदी पहल पर इस वर्चुअल बैठक का आयोजन किया जा रहा है। सामान्य रूप से G20 का साल में एक ही ऐसा सम्मेलन होता है, जिसमें सभी सदस्य देशों के प्रमुख भाग लेते हैं। लेकिन इस बार यह दूसरी मीटिंग होगी।

******************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *