Frustration of defeat or fear of rift… INDIA alliance meeting to be held tomorrow postponed

नई दिल्ली 05 Dec, (एजेंसी) – पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी, बिहार के सीएम नीतीश कुमार के इंडिया गठबंधन की बैठक में शामिल होने से इंकार करने के बाद बड़ी खबर सामने आई है। खबर यह है कि कल यानी बुधवार (6 दिसंबर) को होने वाली बैठक फिलहाल टाल दी गई है। बैठक की नई तिथि क्या है इसके बारे में पता नहीं चला है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने अलग अलग वजहों के चलते बैठक में शामिल होने में असमर्थता जताई थी।

कांग्रेस का कहना है कि सभी पार्टियों से बात करके एक दो हफ्ते में बैठक की नई डेट तय की जाएगी। इससे पहले भी इंडिया गठबंधन की तीन बैठकें हो चुकी हैं। इंडिया गठबंधन की पहली बैठक पटना में आयोजित की गई थी। बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने इस बैठक की अगुआई की थी। इंडिया गठबंधन की पहले बैठक 23 जून को हुई थी। इसके बाद इंडिया गठबंधन की दूसरी बैठक 17-18 जुलाई को बेंगलुरु में बुलाई गई थी।

*******************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *