Former Congress President Sonia Gandhi's health deteriorated, admitted to Sargangaram Hospital

नई दिल्ली 03 Sep, (एजेंसी): कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ नेत्री सोनिया गांधी की तबीयत अचानक बिगड़ गई है। सोनिया गांधी को इलाज के लिए दिल्ली के सरगंगाराम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। फिलहाल उनकी तबीयत के बारे में कोई अपडेट नहीं मिला सका है। सरगंगाराम अस्पताल के वरिष्ठ डॉक्टर सोनिया गांधी की सेहत की गहनता से निगरानी में लगे हैं।

सूत्रों के अनुसार कोरोना की चपेट में आने के बाद से ही उनकी तबीयत लगातार बिगड़ती जा रही है। सोनिया गांधी की तबीयत खराब होने की सूचना मिलने पर राहुल गांधी भी अस्पताल पहुंच गए हैं। बता दें कि इससे पहले मार्च में भी सोनिया गांधी तबीयत खराब पर सरगंगाराम अस्पताल में भर्ती हुईं थीं। हालांकि, एक दिन बाद जारी मेडिकल बुलेटिन में कहा गया था कि उनकी हालत स्थिर है और वे पूरी तरह से स्वस्थ्य हैं।

*********************************

 

Leave a Reply