Former CM Champai Soren announced to form a new party

गठबंधन को लेकर कही ये बात

नई दिल्ली 21 Aug, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के नेता चंपाई सोरेन ने विधानसभा चुनाव से पहले राजनीति में एक नई दिशा लेने की घोषणा की है। हाल ही में किए गए उनके ट्वीट ने राजनीतिक हलकों में अटकलों का बाजार गर्म कर दिया था, जिसमें उन्होंने राजनीति से संन्यास लेने या नई पार्टी बनाने के संकेत दिए थे। अब उन्होंने स्पष्ट किया है कि वे राजनीति से संन्यास नहीं लेंगे और एक नई पार्टी बनाएंगे।

चंपाई सोरेन ने कहा, मैं राजनीति से संन्यास नहीं लूंगा। मैंने पहले तीन विकल्पों की बात की थी: रिटायरमेंट, संगठन या दोस्त। मैंने निर्णय लिया है कि मैं रिटायर नहीं होऊंगा। मैं अपनी पार्टी को मजबूत करूंगा, नई पार्टी बनाऊंगा। हालांकि उन्होंने गठबंधन करने को लेकर कहा कि गठ बंधन के रास्ते खुले रहेंगे और अगर कोई अच्छा दोस्त मिल गया, तो उसके साथ आगे बढ़ेंगे।

दिल्ली से लौटने के बाद, सोरेन ने आज हाता क्षेत्र में अपने समर्थकों से मुलाकात की और एक अलग संगठन बनाने की घोषणा की। उन्होंने बताया कि सात दिनों के भीतर इस नई दिशा की पूरी तस्वीर साफ हो जाएगी। दिल्ली से लौटने के बाद, उनके सरायकेला स्थित आवास पर समर्थकों की भीड़ जुटी हुई थी, और वे विभिन्न स्थानों पर जाकर अपने समर्थकों से मिल रहे हैं।

चंपाई सोरेन ने कहा कि मुख्यमंत्री बनने के बाद उनके साथ जिस तरह का व्यवहार किया गया, उसका वर्णन नहीं किया जा सकता। यह बयान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रति उनके गुस्से को स्पष्ट करता है। इस घोषणा के बाद से भाजपा में शामिल होने की अटकलों पर विराम लग गया है। हालांकि, चंपाई सोरेन ने अभी तक अपनी नई पार्टी के नाम का खुलासा नहीं किया है।

****************************

Read this also :-

मेरे लिए गंभीर किरदार निभाना मुश्किल था: जैस्मीन भसीन

बॉक्स ऑफिस पर जॉन अब्राहम की फिल्म वेदा का संघर्ष शुरू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *