Former CM Arvind Kejriwal raised questions in Delhi Assembly

क्या एलजी और एमसीडी के अधिकारी चलाएंगे दिल्ली?

नई दिल्ली 27 Sep, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)- दिल्ली विधानसभा में पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। केजरीवाल ने साफ लहजें में कहा कि दिल्ली के लोगों ने इसलिए सरकार नहीं चुनी कि एलजी आकर बैठ जाएं। कल ये लोग विधानसभा स्पीकर और लोकसभा स्पीकर को भी हटा देंगे।

केजरीवाल ने बीजेपी पर वार करते हुए कहा कि इन लोगों ने लोकतंत्र को खत्म कर दिया है। क्या अब एलजी और एमसीडी के अधिकारी दिल्ली चलाएंगे? केजरीवाल ने कहा कि पीएम और गृह मंत्री जिन लोगों को भ्रष्टाचारी कहते हैं, उन्हें ही अपनी सरकार में शामिल कर लेते हैं। कभी अजित पवार पर 70 हजार करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था। फिर उन्हें सरकार में शामिल कर लिया और डिप्टी सीएम बना दिया। हिमंत बिस्वा सरमा पर भी आरोप लगाए थे। उन्हें भी पार्टी में शामिल कर लिया। मोदी जी के ऐसे 25 नगीने हैं, जिन्हें वो दूसरी पार्टियों से लेकर आए हैं। केजरीवाल ने कहा कि प्रफुल्ल पटेल, हसन मुसरीफ, भावना गवाली, संजय सेठ, शुभेंदु अधिकारी, नवीन जिंदल, बाबा सिद्दीकी, सुजाना चौधरी जैसे नेता हैं, जो दूसरी पार्टियों से बीजेपी में लाए गए हैं। ये है भ्रष्टाचार के खिलाफ बीजेपीकी जीरो टॉलरेंस। शर्म नहीं आती इन्हें लाल किले से झूठ बोलते हुए।

आरएसएस पर बरसे

दिल्ली के पूर्व सीएम ने कहा, मैंने कुछ दिन पहले आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को चिट्ठी लिखी थी और पांच सवाल किए थे। मैं आरएसएस और बीजेपी नेताओं से पूछना चाहता हूं कि कैसे लोगों के सामने जाओगे। आरएसएस वालों पर मुझे ज्यादा दया आती है। उन्हें टिकट नहीं मिलती, वो कांग्रेस वालों के लिए दरी बिछाते हैं। मोदी जी ने 13 राज्य सरकारों को गिराने की कोशिश की। 10 में सफल हो गए, इन्होंने सरकारों की चोरी की है।

इसके साथ ही उन्होंने कहा, बीजेपी के कुचक्रों के बावजूद यहां सीना चौड़ा करके खड़ा हूं। अगर इनके पिताजी का राज होता तो जेल में सड़ जाता। देश में कानून का राज है, इसलिए हम यहां बैठे हैं। इनके गैरकानूनी काम पर कानून की वजह से गालियां पड़ रही हैं। बीजेपी को सत्ता क्या मिली ये लोग कानून का गलत इस्तेमाल करने लगे।

****************************

Read this also :-

भूल भलैया 3 से नया पोस्टर जारी, मंजूलिका की आई पहली झलक

देवरा की ताबड़तोड़ हो रही एडवांस बुकिंग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *