Former Chief Minister Okram Ibobi Singh will represent Congress in all party meeting

*मणिपुर हिंसा*

नयी दिल्ली,24 जून (एजेंसी)। मणिपुर के पूर्व मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह हिंसा प्रभावित राज्य के हालात पर चर्चा के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में कांग्रेस का प्रतिनिधित्व करेंगे। कांग्रेस प्रधानमंत्री से हिंसा प्रभावित राज्य में शांति स्थापित करने में मदद के लिए मणिपुर में ही सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग कर रही है।

कांग्रेस प्रधानमंत्री के अमेरिका दौरे पर रवाना होने से पहले 10 जून से ही उनसे मुलाकात का समय देने की मांग कर रही है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि मणिपुर 52 दिन से जल रहा है और आखिरकार गृह मंत्री ने आज दोपहर तीन बजे मणिपुर पर सर्वदलीय बैठक बुलाना उचित समझा है।

रमेश ने ट्विटर पर कहा, वास्तव में इस बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री को करनी चाहिए थी, जो इतने समय तक चुप रहे। इसे राष्ट्रीय वेदना के प्रदर्शन के तौर पर इंफाल में आयोजित किया जाना चाहिए था। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मणिपुर के लोगों को बुरी तरह से निराश किया है।

उन्होंने कहा कि मणिपुर को 2002 से 2017 के बीच तीन बार मुख्यमंत्री के रूप में शांति और विकास के पथ पर ले जाने वाले ओकराम इबोबी सिंह जी गृह मंत्री की बैठक में कांग्रेस का प्रतिनिधित्व करेंगे। उनके (ओकराम इबोबी सिंह) व्यापक अनुभव और ज्ञान को देखते हुए उनकी बात पूरी गंभीरता से सुनी जानी चाहिए।

*************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *