Forced conversion and rape of a Hindu girl

दक्षिण कन्नड़   29 Nov, (एजेंसी): जिले के मेंगलुरु शहर में एक हिंदू लड़की को जबरन धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर किया गया व उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। युवती ने मोबाइल दुकान के मालिक खलील के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। मंगलुरु महिला पुलिस ने मामले की जांच अपने हाथ में ले ली है।

लड़की बिकरणकट्टे इलाके में एक फैंसी स्टोर में काम करती है, जहां मोबाइल की दुकान पर उसकी मुलाकात खलील से हुई और दोस्ती हो गई। खलील ने उसे एक अच्छी नौकरी दिलाने और आर्थिक सहायता करने की बात कहकर उसे कल्लापु में अपने घर ले गया। पीड़िता ने कहा कि उसने उसे वहां महिलाओं के एक समूह से मिलवाया, जिसने उसे धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर किया।

उन्होंने उससे कुरान पढ़ने को कहा और नमाज भी कराई। इसके बाद आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। उसने पीड़िता का नाम बदलकर आयशा रख दिया और घटना के बारे में बताने पर नौकरी से निकालने की धमकी दी। उसे हमेशा ‘बुर्का’ पहनने के लिए भी मजबूर किया जाता था। मामले की जांच चल रही है।

***********************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *