02.06.2023 – जुहू (मुम्बई) स्थित इस्कॉन प्रेक्षागृह में डॉ. अनिल नायर द्वारा जआयोजित एफएमबीएएफ अवार्ड्स 2023 में दिग्गज अभिनेता प्रेम चोपड़ा, दीपशिखा नागपाल, सुदेश बेरी, अलका भटनागर को सम्मानित किया गया। एफएमबीएएफ के गणमान्य लोगों ने दीप प्रज्वलित कर अवार्ड समारोह का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम में कई मशहूर फिल्मी हस्तियों सहित कई अन्य महत्वपूर्ण हस्तियों ने शिरकत की। डॉ अनिल नायर भारत में कई अंतरराष्ट्रीय संगठनों के राजदूत हैं।
वे वर्षों से मानव सेवा, शांति और समाज सुधार के क्षेत्र में काम कर रहे हैं। समाज में समाज सेवा और शांति का संदेश फैलाने के लिए डॉ अनिल नायर वार्षिक विश्व मानवाधिकार दिवस (संयुक्त राष्ट्र) पुरस्कार का आयोजन भी करते रहे हैं। इस कार्यक्रम में फिल्म, फैशन, अकादमी, व्यवसाय और मीडिया जैसी विभिन्न श्रेणियों में लोगों को सम्मानित किया गया।
डॉ. बिस्सी बॉस, डॉ. कमरूज़मां अबू, डॉ. प्रेम चोपड़ा को विशिष्ट श्रेणियों में डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया गया साथ ही साथ सुश्री जया हेमराज ठाकुर, सुश्री कमल चीमा, सुश्री लेस्ली त्रिपाठी (शो की एंकर), डॉ. पी.बी. बॉस (संस्थापक ओसाका समूह), सुश्री नताशा नट्टी, श्रीमती त्रिशा मंडल, श्री तुषार कुमार (प्रसिद्ध अभिनेता), श्रीमती अलका भटनागर (अंतरराष्ट्रीय बॉलीवुड गायिका), श्री. रॉय मैथ्यू मनापल्लील (फिल्म निर्माता), श्री. संतोष कामेश्वर (संगीतकार और निर्देशक), डॉ. अर्चना कोचर (सेलिब्रिटी फैशन डिजाइनर), डॉ. रूपांशी सिंह (त्वचा विशेषज्ञ) श्री. प्रदीप कामथ (अंतर्राष्ट्रीय जादूगर), डॉ. बिनु वर्गीस, श्री रमाकांत मुंडे (मीडिया फोटोग्राफर), श्री सुरेश हीवराले, सैयद मोइन सैयद वज़ीर, श्री अज़मत खान जब्बार खान, शेख यहिया शेख इस्हाक (मुख्य संपादक माझा महाराष्ट्र लाइव), श्री. नासिर तगाले, श्री शिवा एसएस (सेलिब्रिटी फोटोग्राफर), श्री श्रीनिवास सिरिमल्ले, श्री. अब्दुल कलाम शाहमनी और श्री. सलीम ताज (मीडिया) को भी अवार्ड दे कर सम्मानित किया गया।
इस अवार्ड समारोह में डॉ. वैभव शर्मा जो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर बॉलीवुड एंकर हैं उन्होंने पूरे शो मे अपनी एंकरिंग और उर्दू शायरी से चार चांद लगा दिया।
प्रस्तुति: काली दास पाण्डेय
**********************************