Flood of devotees gathered in Ujjain and Kashi on the first day of New Year, VIP darshan had to be closed

नई दिल्ली 01 Dec, (एजेंसी)-नए साल को हर कोई अपने अपने ढंग से मना रहा है। मुंबई, बेंगलुरु, दिल्ली, गुरुग्राम और कोलकाता जैसे शहरों में भी लोगों ने रातभर पार्टी की। शिमला, मनाली और गुलमर्ग जैसे टूरिस्ट स्पॉट पर लोग पहाड़, जंगल और बर्फ देखने के लिए पहुंचे। इसके चलते मनाली-शिमला में सभी होटल्स लगभग फुल हैं।

वहीं, धार्मिक स्थलों की बात करें तो उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में 2024 की पहली भस्म आरती की गई। वाराणसी में दशाश्वमेध घाट पर पहली गंगा आरती और सूर्य पूजा की गई। दोनों ही धर्मस्थलों पर आज शाम तक 8-8 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। भीड़ को देखते हुए दोनों मंदिरों में VIP दर्शन बंद कर दिए गए हैं।

वहीं वैष्णो देवी मंदिर में दर्शनों के लिए हर साल की तरह इस बार भी माता वैष्णो देवी की गुफा में पहुंचने के लिए हजारों भक्तों की भीड़ उमड़ी है। भारी भीड़ को देखते हुए वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (एसएमवीडीएसबी) को यात्रा को थोड़े समय के लिए रोकने का फैसला लेना पड़ा था, लेकिन अब यात्रा वापस शुरू हो गई है।

*************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *