Flight coming from London to Mumbai reached Turkey

15 घंटे से फंसे 200 से ज्यादा भारतीय

नई दिल्ली 03 April (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) – लंदन से मुंबई आ रही वर्जिन अटलांटिक एयरलाइन की फ्लाइट में यात्री करीब 15 घंटे तक फंसे रहे। जानकारी के अनुसार फ्लाइट में 200 से अधिक भारतीय थे। फ्लाइट को आपात मेडिकल केस के कारण टर्की डायवर्ट कर दिया गया।

एयरलाइन ने सफाई देते हुए कहा कि मेडिकल इमरजेंसी और टेक्निकल जांच के लिए फ्लाइट को डायवर्ट करना पड़ा। हालांकि ये ताज्जुब की बात है कि किसी फ्लाइट में एक साथ मेडिकल इमरजेंसी और टेक्निकल फॉल्ट देखने को मिला है। बहरहाल इस डायवर्जन के कारण यात्री पिछले 15 घंटे से भी ज्यादा समय से टर्की में फंसे हुए हैं।

बता दें कि वर्जिन अटलांटिक की फ्लाइट VS358 ने 2 अप्रैल को लंदन से मुंबई के लिए उड़ान भरी थी। लेकिन अचानक इसे टर्की के दियारबाकिर एयरपोर्ट पर डायवर्ट कर दिया गया। एयरलाइन ने कहा कि फ्लाइट की टेक्निकल जांच भी की जाएगी। इस संबंध में एक एक्स यूजर ने भारतीय दूतावास से दखल देने की अपील की।

उसने लिखा, ‘लंदन से उड़ान भरने के बाद मुंबई जाने वाली वर्जिन अटलांटिक फ्लाइट को दियारबाकिर एयरपोर्ट (DIY) पर आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी। गर्भवती महिला सहित 200 से अधिक भारतीय यात्री पानी और बुनियादी सुविधाओं के बिना फंसे हुए हैं। कृपया तत्काल हस्तक्षेप करें।’

इस पर जवाब देते हुए भारतीय दूतावास ने लिखा- ‘अंकारा स्थित भारतीय दूतावास दियारबाकिर हवाई अड्डा निदेशालय और संबंधित अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में है। फंसे हुए यात्रियों की देखभाल के लिए हर संभव समन्वय और प्रयास किए जा रहे हैं।’

यूजर ने यह भी दावा किया कि उसका एक रिलेटिव भी इन फंसे हुए यात्रियों में शामिल है और परिवार के लोगों को उसकी चिंता हो रही है। उसने कहा कि यात्रियों को खाने के लिए केवल एक सैंडविच दिया गया है।

******************************