Five tenders received for pod taxi from Jewar Airport to Film City, today is the last day

ग्रेटर नोएडा 25 Oct, (एजेंसी): यमुना अथॉरिटी क्षेत्र में ट्रांसपोर्टेशन के लिए कई योजनाएं लाई जा रही है। इनमें से एक महत्वपूर्ण योजना है पॉड टैक्सी। इसके लिए जेवर एयरपोर्ट से फिल्म सिटी तक रूट प्रस्तावित है। ट्रैक के निर्माण के लिए वैश्विक निविदा आमंत्रित की गई है। निविदा जमा करने की आज आखिरी तारीख है। अब तक पांच कंपनियां निविदाएं दे चुकी हैं।

निविदा अगस्त में निकाली गई थी। एयरपोर्ट से यमुना सिटी के सेक्टर 21 में प्रस्तावित फिल्म सिटी तक 14.6 किलोमीटर लंबा पॉड टैक्सी का रूट एलिवेटेड होगा। तीन साल में परियोजना का निर्माण कार्य पूरा होना है। शुरुआत में पॉड से सात सौ यात्री प्रति घंटा सफर करने का अनुमान है। परियोजना पर करीब 641.53 करोड़ रुपये की लागत का अनुमान है।

पॉड टैक्सी परियोजना के लिए विकासकर्ता कंपनी का चयन इस साल के अंत तक हो जाएगा। इससे औद्योगिक सेक्टरों को कनेक्टिविटी मिलेगी। यमुना एक्सप्रेस-वे के समानांतर एलिवेटेड ट्रैक बनाया जाएगा। यमुना प्राधिकरण के सीईओ डाॅ. अरुणवीर सिंह के मुताबिक निविदा डालने की समय सीमा समाप्त होने के बाद तकनीकी निविदा खोली जाएगी। इसमें सफल कंपनियों की वित्‍तीय निविदा खोली जाएगी। चयनित कंपनी परियोजना का निर्माण एवं पॉड संचालन करेगी।

*********************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *