First missed calls from unknown numbers, then suddenly 50 lakh rupees flew out of the account

नई दिल्ली ,12 दिसंबर(एजेंसी)। दिल्ली में सिक्योरिटी एजेंसी चलाने वाले एक शख्स को साइबर ठगी का शिकार होना पड़ा। ठगों ने उसके अकाउंट से 50 लाख रुपये निकाल लिए। हैरानी की बात ये है कि पीडि़त ने किसी से ओटीपी तक साझा नहीं किया था। फिर भी उसके खाते से पैसे निकल गए।

जानकारी के अनुसार जब पीडि़त अपने घर पर था उसी समय उसके फ़ोन पर अनजान नम्बर से कॉल आया। पीडि़त ने फोन उठाया लेकिन दूसरे तरफ से कोई आवाज़ नहीं आई। इसके बाद अलग- अलग नम्बर से कई बार फोन आते रहे।

जिसमें कुछ मिस्ड कॉल थी। हालांकि पीडि़त ने 2-3 बार फ़ोन उठाया भी, लेकिन दूसरी तरफ से कोई आवाज़ नहीं आई।

पीडि़त का कहना है कि ये सिलसिला करीब एक घंटे तक चलता रहा। उसके बाद उसको फोन पर एक मैसेज आया। जिसे देखकर उसके होश उड़ गए। मैसेज खाते से करीब 50 लाख निकालना का था।

व्यक्ति ने पुलिस में मामले की शिकायत दर्ज करवा दी है। पुलिस जांच कर रही है। डीसीपी सायबर सेल के मुताबिक पीडि़त को ओटीपी मिला था, चूंकि मोबाइल कॉम्प्रोमाइज हो चुका था इसलिए उसे पता नहीं चला।

******************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *