First look of romantic film 'Cousin Isha' released

09.08.2024  –  श्रेष्ठ प्रोडक्शन के बैनर तले ब्लू स्काई फिल्म्स के सहयोग से बनने वाली रोमांटिक फिल्म ‘कजिन ईशा’ के पोस्टर का फर्स्ट लुक जारी करने के साथ साथ मेकर्स ने शूटिंग की तारीख की भी घोषणा कर दी है।

इस हिंदी फिल्म की शूटिंग नवंबर 2024 में शुरू होगी। फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के भगवंतनगर के निकटवर्ती इलाकों में की जाएगी।

थ्रिलर फिल्म ‘तत्क्षण’ के लिए मशहूर फिल्म निर्देशक विक्रांत राय के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म में कई हिट टीवी शो और हिंदी फिल्मों जैसे ‘युवा’, ‘भौंरी’ और ‘तत्क्षण’ फेम अभिनेता विक्रांत राय के साथ-साथ ‘नई गर्ल्स फ्रेडी’ और ‘गर्ल्स हॉस्टल’ सीरीज फेम हर्षिका केवलरमानी और ‘गुंजन सक्सेना-द कारगिल गर्ल’ फेम ओशी साहू प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिलवक्त इस फिल्म के लिए अन्य कास्ट और क्रेडिट्स की चयन प्रक्रिया तेज गति से जारी है।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

**************************

 

Leave a Reply