रोमांटिक अंदाज में दिखे प्रभास
30.07.2024 (एजेंसी) – प्रभास की अपकमिंग पैन इंडिया फिल्म द राजा साब से उनकी पहली झलक फिल्म मेकर्स ने रिलीज कर दी है. मारुति द्वारा निर्देशित, हॉरर रोमांटिक कॉमेडी 10 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. द राजा साब का 45 सेकंड का टीजर प्रभास के लीड कैरेक्टर की झलक दिखाता है.
क्लिप में प्रभास को मोटरसाइकिल पर आते हुए दिखाया गया है, जो सूट, धूप का चश्मा और हाथों में फूलों का गुलदस्ता लिए हुए हैं. फिल्म की पहली झलक पर फैंस ने कई तरह के रिएक्शन दिए हैं.पीपल मीडिया फैक्ट्री द्वारा निर्मित इस फिल्म का म्यूजिक एसएस थमन ने दिया है.
द राजा साब में प्रभास, मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल और रिद्धि कुमार जैसे कलाकार लीड रोल में हैं. वरालक्ष्मी सरथकुमार, जीशु सेनगुप्ता और ब्रह्मानंदम भी कलाकारों में शामिल हैं. यह मास एंटरटेनर पांच भाषाओं में रिलीज होगी, जिसमें तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी शामिल हैं. प्रभास फिलहाल अपनी फिल्म कल्कि 2898 एडी की सफलता को एंजॉय कर रहे हैं. जिसमें उनके साथ अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और कमल हासन भी हैं.
प्रभास की राजा साब 10 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है यह फिल्म एक हॉरर रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है जिसमें प्रभास अलग ही अंदाज में नजर आएंगे. प्रभास के अलावा फिल्म में मालविक मोहनन, निधि अग्रवाल, और ऋधि कुमार जैसे कलाकार खास रोल प्ले करने वाले हैं. इनके अलावा फिल्म में बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त भी नजर आने वाले हैं.
**************************