04.05.2023 – चार्ली चैपलिन 2 के नाम से मशहूर अभिनेता राजन कुमार ने पिछले दिनों मोतीलाल नगर (गोरेगांव, मुम्बई ) स्थित पी एन बी क्रिएसन्स स्टूडियो में आयोजित कार्यक्रम के दौरान अम्बर मूवीज के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म ‘आज की बहू मांगे इंसाफ’ का फर्स्टलुक जारी किया।अभिनेता राजन कुमार थियेटर बैक ग्राउंड से आते हैं। ‘शहर मसीहा नहीं’ और ‘नमस्ते बिहार’ जैसी कई चर्चित फिल्मों में काम कर चुके अभिनेता राजन कुमार मुंगेर (बिहार) के मूल निवासी हैं और बॉलीवुड में फिल्म निर्माण और अभिनय के क्षेत्र में क्रियाशील हैं।
नारी सशक्तिकरण की आवाज़ बुलंद करती इस फिल्म के निर्माता प्रमोद पलाश, सह निर्माता सीमा कुमारी व रमेश दुबे, गीतकार सन्तोषपुरी, संगीतकार अमन श्लोक, डीओपी मनीष मुस्कान, एडिटर नकुल के प्रसाद और प्रचारक समरजीत है। भोजपुरी फिल्मों के जानेमाने निर्देशक कुमार विकल के निर्देशन में बनी इस भोजपुरी फिल्म के मुख्य कलाकार अवध सिंह, वैशाली शर्मा, शिवानी, रणधीर चंद्रवंशी, संतोष साहनी, रमेश दुबे, सचित कुमार, विक्रम, घरावन बिहारी, सुभाष कुमार, राहुल पाण्डेय, देवेंद्र कुमार, किरण साह, सीमा सरगम, मोना, गुड़िया, जीतेन्द्र सिंह और मोनू दिलदार आदि हैं।
प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय
************************************