नयी दिल्ली,23 सितंबर (आरएनएस/FJ)। उत्तरी दिल्ली में नरेला औद्योगिक क्षेत्र के एक कारखाने में शुक्रवार को सुबह आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि इस दौरान किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं मिली है।
अधिकारियों ने बताया कि घटनास्थल पर दमकल की 10 गाडिय़ों को भेजा गया और आग पर काबू पा लिया गया।
दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि उन्हें एमएससी मॉल के निकट नरेला औद्योगिक क्षेत्र में आग लगने की सूचना सुबह आठ बजकर 35 मिनट पर मिली।
नरेला क्षेत्र में बृहस्पतिवार को भी जूते बनाने के एक कारखाने में आग लग गई थी।
****************************