FIR against the threatening tweet on SP's Twitter handle

लखनऊ 06 Dec, (एजेंसी): समाजवादी पार्टी (सपा) के ट्विटर अकाउंट को संचालित करने वाले अज्ञात लोगों के खिलाफ उत्तर प्रदेश के भाजपा के सोशल मीडिया सेल प्रभारी की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई है, जिन्होंने आरोप लगाया था कि सपा ने जान से मारने की धमकी दी थी और वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर उसे और उसके परिवार को रेप की धमकी।

एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक बीजेपी नेता ऋचा राजपूत ने अपनी शिकायत में कहा है कि ट्वीट्स में उनके चरित्र हनन के लिए धमकियां मिलने के अलावा अपशब्दों का इस्तेमाल किया गया।

अधिकारी ने कहा कि पुलिस खतरे की समीक्षा कर रही है और जरूरत पड़ने पर राजपूत को उचित सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी।

यह पहली बार नहीं है जब समाजवादी पार्टी के ट्विटर हैंडल और उसके सोशल मीडिया सेल के खिलाफ इस तरह की प्राथमिकी दर्ज की गई है।

पिछले महीने लखनऊ के पत्रकार मनीष पांडे और शहर के वकील प्रमोद कुमार पांडेय ने ऐसी ही शिकायतें पुलिस में दर्ज कराई थीं।

********************************

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *