Film festival CynaSure has been relaunched

रांची, 7 मार्च,2025 शुक्रवार को संत जेवियर्स कॉलेज रांची के फादर सी डिब्रावर सभागार में पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग व आई क्यू ए सी के सहयोग से एक दिवसीय स्टूडेंट फिल्म फेस्टिवल “द कमबैक ऑफ़ सायनाश्योर” का आयोजन किया जो चूल्हा चौकी व जेड एक्सप्रेस कैटरिंग द्वारा प्रायोजित था।

Film festival CynaSure has been relaunched

ज्ञात हो विगत 2010 से शुरुआत हुई कॉलेज में सायनाश्योर फिल्म फेस्टिवल का आयोजन होता आ रहा था जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों द्वारा निर्मित फ़िल्में को मंच देना है जहां फिल्म स्टूडेंट्स अपने कला का खुल कर प्रदर्शन कर पाएं। कोरोना के समय के बाद से यह फिल्म फेस्ट बंद हो गया था लेकिन इस वर्ष से फिल्म फेस्टिवल बड़ी उल्लास के साथ शुरुआत कर इसे धूम धाम से आयोजित किया।

फिल्म फेस्टिवल के आयोजन में संत जेवियर्स कॉलेज के छात्रों के सहित रांची के लगभग 14 कॉलेजों के छात्रों के खुद की बनाई हुई फिल्म देखने को मिली।

सायनाश्योर की शुरुआत पत्रकारिता विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. संतोष कुमार किड़ो ने अपने स्वागत भाषण से किया। कार्यक्रम में कॉलेज के प्राचार्य डॉ फादर रोबर्ट प्रदीप कुजूर एसजे ने फेस्टिवल में मौजूद सभी को संबोधित करते हुए कहा कि फिल्म समाज को समाज के समक्ष रखता है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाते हुए सभी को भविष्य के लिए उत्साहित रहने का प्रयास करने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम में उपस्थित विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष वाल्टर भेंगरा ने पत्रकारिता के सफर में अपना अनुभव साझा। उन्होंने बताया कि कैसे “सायनाश्योर” एक ऐसा मंच प्रदान करता है जहां सभी छात्र खुद के द्वारा निर्मित चलचित्र कला को प्रदर्शित करने के लिए इस्तेमाल कर सकते है।

फिल्म स्क्रीनिंग में सेंट जेवियर्स कॉलेज के वृतचित्र वर्ग में फादर वैनविंकल , मलारीन खोदा , रातु फोर्ट , एम टी वी फ्रीस्टाइल फिल्म दिखाई गई, और काल्पनिक वर्ग में “यूं आर नॉट माई वर्ल्ड”, “द डार्क एंड द लाइट” दिखाई गई। दूसरे कॉलेज से प्रस्तुत किए गए चलचित्र में “द ब्लैक सिल्वर लाइनिंग” ,”सोहराय”, “वाधवा बर्डस सेंचुरी” और पथिक जैसे फिल्म शामिल थे। इन सभी फिल्मों की सबने खूब सराहा और आगे भी ऐसी फिल्में बनाने के लिए प्रोत्साहित किया।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में परीक्षा नियंत्रक प्रो. बी के सिन्हा , उप प्राचार्य डॉ. फादर अजय मिंज,एसजे पूर्व प्राचार्य डॉ फादर एन. लकड़ा, एसजे , प्रसिद्ध फिल्ममेकर मेघनाथ, आईक्यूएसी संयोजक डॉ शिव कुमार ,प्रो. सुशील कुमार (पूर्व निदेशक स्कूल ऑफ मास कम्युनिकेशन रांची यूनिवर्सिटी ), मोनिका मुंडू, बीजू टोप्पो, मास कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट के डॉ नील कुसुम कुल्लू, आलोक रंजन, संजय मंडल और विभाग के पूर्व विद्यार्थियों के साथ आदि मौजूद थे। इस सफल आयोजन में पत्रकरिता विभाग के छात्रों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई|

***********************