Fierce fire in Noida's company, fire brigade vehicles brought under control

नोएडा 14 Aug. (एजेंसी) । नोएडा के थाना फेस-2 इलाके में एक कंपनी के वेयरहाउस में सोमवार सुबह भीषण आग लग गई। इसकी सूचना लोकल पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम को दी गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

आग में किसी के जान के नुकसान की सूचना नहीं मिली है। एहतियात के तौर पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी अभी मौके पर मौजूद है। प्राथमिक जांच में पता चला है कि बाहर लगे ट्रांसफार्मर में हुई स्पार्किंग के चलते आग लगी।

गौतमबुद्ध नगर के चीफ फायर ऑफिसर प्रदीप चौबे ने बताया की आज सुबह करीब 7:30 बजे नोएडा के थाना फेस 2 क्षेत्र में बी 120 सेक्टर 88 में एक कंपनी के वेयरहाउस में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लगने की सूचना मिली थी।

इसके बाद तुरंत फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को घटनास्थल पर रवाना किया गया।

मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।

किसी के अंदर होने की और फसने की सूचना नहीं मिली है।

प्राथमिक जांच में पता चला है कि कंपनी के बाहर लगे ट्रांसफार्मर से शॉर्ट सर्किट होने की वजह से यह आग लगी थी

फिलहाल अब आग पर पूरी तरीके से काबू पा लिया गया है

***********************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *