Fierce fire in Greater Noida's Gaur City Society, atmosphere of chaos

ग्रेटर नोएडा 27 April, (Rns): ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना इलाके में बनी गौर सिटी सोसाइटी के 14थ एवेन्यू में आज भीषण आग लग गई। आग की लपटें इतनी ज्यादा तेज थीं कि एक फ्लोर से दूसरे फ्लोर तक पहुंच रही थीं। आग की इस घटना से सोसाइटी के लोगों में दहशत और अफरातफरी का माहौल बन गया था। आनन-फानन में फायर ब्रिगेड को इस आग लगने की सूचना दी गई। जब तक मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंचती तब तक आसपास के रहने वाले लोगों और मेंटेनेंस डिपार्टमेंट ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया।

आग बुझने के बाद जब जांच की गई तो पता चला कि एक फ्लैट में छोटे से मंदिर में रखे दिए से पर्दे में आग लगी और पर्दे से आग कमरे तक पहुंची। जिसके बाद फस्र्ट फ्लोर से होते हुए आग सेकंड फ्लोर तक पहुंच गई।

फायर विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक समय करीब 12:15 बजे सूचना मिली कि 14 एवेन्यू गौर सिटी 2 में एल – 2097 में बने छोटे से मंदिर के दीपक से पर्दे में आग लग गई है। सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियों को बुला आग पर काबू पाया गया। इस घटना में कोई जनहानि नहीं है। मौके पर पहुंची लोकल पुलिस ने इस बात को सुनिश्चित किया कि किसी को भी आग से खतरा ना हो और पुलिस जांच में पता चला कि मंदिर के दिए से ये आग लगी है।

*************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *