Fatal attack on a girl who returned home from job last night in Mohali, survived, but both arms were broken

मोहाली 16 जून,(एजेंसी)। बीती रात लगभग सवा तीन बजे एक कामकाजी युवती अलीशा पराशर पर दो अज्ञात बदमाशों ने बेसबाल बैट व हॉकियों से हमला कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया जिससे इलाके में दहशत का माहौल है। प्राप्त विवरण के मुताबिक मोहाली के फेज एक के रिहायशी क्षेत्र (एलआईजी मकानों) में रहतीं हैं व फेज एक में ही स्थित इंडस्ट्रियल एरिया में नैक ग्लोबल नामक कंपनी में जॉब करतीं हैं।

रोजाना की तरह वे बीती रात भी कंपनी की कैब से वापिस घर आईं परन्तु घर के गेट पर ही उस पर हमला हो गया। हमलावर सिर पर वार कर रहे थे परन्तु अलीशा ने अपने दोनों बाजुओं को उठा कर सिर को बचाने की कोशिश की, जिससे सिर तो बच गया परन्तु दोनों बाजुओं की हड्डियों में मल्टीपल फ्रैक्चर आए हैं। अलीशा के चीखने की आवाज सुन कर घर वाले बाहर आए तो हमलावर भाग निकले।

अलीशा को तुरंत फेज छह स्थित अस्पताल में ले जाया गया जहाँ वे उपचाराधीन हैं। हमलावरों के चेहरे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं। अलीशा के पति सिद्धार्थ ने बताया कि फेज एक में ही स्थित थाने में पुलिस को शिकायत दे दी गई है, परन्तु अभी तक कोई कार्यवाई नहीं हुई।

उन्होंने कंपनी की कैब के ड्राइवर पर भी प्रोटोकॉल तोडऩे का आरोप लगाते हुए कहा कि कायदे से जब तक लड़की घर के अंदर दाखिल ना हो जाए, तब तक कैब ड्राइवर को रुकना होता है परन्तु, इस मामले में ऐसा नहीं हुआ।

*********************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *