पुलिस बोली- आगे जाने की परमिशन नहीं
नई दिल्ली 19 March, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) : फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) समेत अन्य मांगों को लेकर आज यानी 19 मार्च को केंद्र सरकार और किसानों के बीच सातवें दौर की वार्ता शुरू होने जा रही है। किसानों की ओर से संयुक्त किसान मोर्चा के नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल और किसान मजदूर मोर्चा के संयोजक सरवन सिंह पंधेर के नेतृत्व में 28 किसान नेता शामिल हो रहे हैं।
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रह्लाद जोशी और पीयूष गोयल कुछ देर में बैठक में शामिल होंगे। वहीं, पंजाब सरकार की ओर से कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुडि्डयां और वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा उपस्थित हैं।
बैठक से पूर्व, मोहाली से चंडीगढ़ की ओर बढ़ते किसानों को चंडीगढ़ पुलिस ने बॉर्डर पर रोक दिया था। पुलिस ने लगभग 35-40 वाहनों को आगे जाने से रोका, यह कहते हुए कि अधिकारियों द्वारा किसानों को जाने का कोई आदेश नहीं मिला। लगभग आधे घंटे पश्चात् किसानों को आगे बढ़ने की अनुमति दी गई।
मीटिंग से पहले सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि वार्ता से कुछ ठोस हल निकलना चाहिए। उन्होंने बताया कि सरकार के आंकड़ों के अनुसार 15 करोड़ किसान परिवार हैं और देश का 60 प्रतिशत हिस्सा अपनी मांग कर रहा है। पंधेर ने उम्मीद जताई कि MSP कानून पर चर्चा आगे बढ़ेगी। पंधेर ने उल्लेख किया कि शंभू और खनौरी बॉर्डर पर पंजाब पुलिस फोर्स बढ़ा सकती है। उन्होंने कहा कि यह सुरक्षा के लिए किया गया कदम है या अन्य कोई कारण है, इस पर सरकार से बातचीत की जाएगी।
******************************