Farmers protest in support of wrestlers, Mahapanchayat will be held in Muzaffarnagar;

नई दिल्ली 01 Jun (एजेंसी): पहलवानों के समर्थन में किसानों का हल्ला बोल जारी है। किसान नेता राकेश टिकैत मुजफ्फरनगर के सोरम गांव में गुरुवार को महापंचायत करेंगे। भारतीय किसान यूनियन के नेता नरेश टिकैत ने कहा कि मुजफ्फरनगर के सोराम गांव में महापंचायत होगी। बता दें कि नरेश टिकैत ने ही पहलवानों को मेडल गंगा में बहाने से रोका था। इस महापंचायत में 50 खाप पहुंचने वाली हैं।

वहीं बताते चलें खाप पंचायत को लेकर भाजपा भी सतर्क है। बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवान कई दिनों से धरने पर बैठे थे। रविवार को पहलवानों को जबरदस्ती जंतर-मंतर से हटा दिाय गया था। मुजफ्फरनगर में 12 साल बाद सर्वखाप पंचायत बुलाई गई है। वहीं भाजपा ने नेताओं को सतर्क कर दिया है। बता दें कि किसान आंदोलन के वक्त भी सर्व खाप पंचायत नहीं हुई थी।

उधर, बृजभूषण और पहलवानों के मामले में दिल्ली पुलिस ने कहा है कि इसकी एसआईटी जांच कर रही है।

****************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *