Famous singer Ghafoor Khan's song 'Kesariya Banna Dhudeli' released by T-Series

11.12.2022 –  प्रसिद्ध गायक गफूर खान का गाना ‘केसरिया बन्ना धुदेली’ को टी-सीरीज ने अपने ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर जारी किया है। यह गाना समृद्ध राजस्थानी संस्कृति की एक सुंदर झलक को दर्शाता है।

राजस्थानी लोक गीत की तर्ज़ पर महेश व्यास द्वारा संगीतबद्ध किया गया है।

ऋषि सिंह सिसोदिया द्वारा निर्देशित इस म्यूजिक वीडियो में रिदम डांस ग्रुप की डॉ. सीमा राठौर, मांगनियार किड्स के साथ गफूर खान द्वारा बड़े ही मनमोहक अंदाज़ में परफॉर्म किया गया है।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

*******************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *