External Affairs Minister Jaishankar bluntly told the UK minister, BBC will have to obey the law of India

नई दिल्ली 01 मार्च, (एजेंसी)। ब्रिटेन के विदेश मंत्री जेम्स क्लेवरली ने आज दिल्ली में विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात के दौरान बीबीसी पर पड़े छापों का मामला उठाया। ब्रिटेन के मंत्री द्वारा इस मामले पर सवाल किए जाने पर भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने करारा जवाब दिया।

मीडिया रिपोटर्स के मुताबिक जयशंकर ने कहा कि चाहे कोई भी संस्था क्यों न हो उसे भारतीय कानूनों का पालन करना होगा। भारत में काम करने वाली सभी संस्थाओं को प्रासंगिक कानूनों का पूरी तरह से पालन करना चाहिए।

जयशंकर ने एक ट्वीट में कहा कि दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति की समीक्षा की और वैश्विक स्थिति के साथ-साथ जी-20 एजेंडे पर विचारों का आदान-प्रदान किया।

उन्होंने कहा, ‘सुबह की शुरुआत ब्रिटेन के विदेश मंत्री जेम्स क्लेवरली के साथ द्विपक्षीय बैठक के साथ हुई। पिछली चर्चा के बाद से हमारे संबंधों में प्रगति की समीक्षा की। विशेष रूप से युवा पेशेवर योजना के प्रारंभ पर ध्यान दिया गया।’

********************************

 

Leave a Reply