Extensive arrangements have been made for the comfort and convenience of the pilgrims in the tent city built for Shravani Mela....

 कांवरियों की सुविधा हेतु निःशुल्क टेंट सीटी में ठहरने, शुद्ध पेयजल, शौचालय, विद्युत व्यवस्था 

देवघर,19.07.2025 – राजकीय श्रावणी मेला, 2025 शुरू होते हीं देवघर में कांवरियों का तांता लग गया है। ऐसे में कई बार यहां के होटलों, धर्मशालाओं में जगह नहीं मिलने से कांवरियों  को ठहरने  हेतु इधर-उधर भटकना पड़ता था, इसको को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार के द्वारा देवघर में निःशुल्क टेंट सिटी का निर्माण कराया गया है, ताकि यहाँ आए कांवरियों को ठहरने में परेशानियों का सामना न करना पड़े।

Extensive arrangements have been made for the comfort and convenience of the pilgrims in the tent city built for Shravani Mela....

इसके अलावे इस वर्ष यहां आने वाले कांवरियों हेतु बाघमारा में एक और कोठिया में दो टेंट सिटी का निर्माण कराया है। इन टेंट सिटी में थके-हारे कांवरियों को राहत मिलेगी, जिन्हें भीड़ की वजह से होटलों व धर्मशालााओं में जगह नहीं मिल पाता है।

Extensive arrangements have been made for the comfort and convenience of the pilgrims in the tent city built for Shravani Mela....

ऐसे में वे यहाँ आकर निश्चित होकर आराम कर सकेंगे। साथ हीं स्वच्छ देवघर, स्वस्थ्य देवघर को ध्यान में रखते हुए टेंट सिटी में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा गया है एवं सभी मुलभूत सुविधाएं यथा-शौचालय, बिजली, पानी, पंखा, बेड, मोबाईल चार्जिंग, स्नानगृह, आरओ वाटर, अग्निशमन यंत्र आदि उपलब्ध करायी गयी है।

Extensive arrangements have been made for the comfort and convenience of the pilgrims in the tent city built for Shravani Mela....

वहीं इन टेन्ट सिटी में ठहरने हेतु कांवरियों को किसी प्रकार का शुल्क चुकाने की आवश्यकता नहीं है, ये बिल्कुल निःशुल्क हैं। इसके अतिरिक्त टेंट सिटी में रहने वाले कांवरियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए यहां सुरक्षा के व्यापक इंतजाम करने के साथ-साथ सी0सी0टी0भी0 कैमरा के माध्यम से सभी टेंट सिटी में हो रही गतिविधियों की निगरानी भी की जा रहीे है।

साथ ही टेंट सिटी में हेल्प डेस्क का भी निर्माण कराया गया है, ताकि किसी प्रकार की जानकारी वो आसानी से प्राप्त कर सके।

राज्य सरकार व जिला प्रशासन की व्यवस्था को कांवरियों ने सराहा….

टेंट सिटी में विश्राम करने वाले कटिहार (बिहार) के शंकर, निवेश व आनंद बम से जब टीम जनसंपर्क विभाग के सदस्यों ने बात की तो उन्होंने कहा कि सरकार ने यह बहुत अच्छा कदम उठाया है।

इसमें हमें होटल जैसा हीं आराम निःशुल्क उपलब्ध हो रहा है, जिससे हमारे व्यय में भी कमी आयी है। साथ हीं उन्होंने साफ-सफाई के साथ  निःशुल्क इतनी अच्छी सुविधाएं देने के लिए झारखण्ड  सरकार को धन्यवाद दिया।

******************************