सीआईडी ने शुरु की विस्फोट की घटना की जांच
बंगाल में आठ दिनों में धमाके में 17 की मौत
कोलकाता 23 मई,(एजेंसी)। पूर्व मेदिनीपुर और दक्षिण 24 परगना के बाद अब माल्दा में एक पटाखा कारखाने में विस्फोट हुआ है। इस हादसे में दो व्यक्ति की मौत हो गई है और कम से कम दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। वैसे घटना के बाद ही राज्य सरकार ने उक्त मामले की जांच की कमान सीआईडी को सौंप दी है ऐसे में घटना की जांच सीआईडी करेगी। मृतकों के नाम राजू ऋषि (45) व गणेश कर्मकार (42) बताये जा रहे है।
राज्य सरकार के आदेश के बाद अधिकारियों ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। आज सीआईडी के अधिकारी मौके पर पहुंचें और जांच को गति दी। वारदात में अब तक दो लोगों की जान जा चुकी है, जबकि दो अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है। स्थानीय पुलिस अधिकारियों के मुताबिक माल्दा के इंग्लिश बाजार नगरपालिका के नेताजी नगर पालिका बाजार इलाके में आज सुबह करीब 6:45 बजे पटाखा कारखाना में तेज आवाज में विस्फोट हुआ। इसके बाद आग लग गई। सूचना मिलते ही पुलिस और अग्निशमन विभाग की पांच गाडिय़ां पहुंची। आग बुझा दी गई है।
चार लोगों को झुलसी अवस्था में बाहर निकाला गया। चारों को मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया गया। चिकित्सकों ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया।इसके बाद एक और व्यक्ति की मौत की खबर है। आसपास के लोगों का कहना है कि इस फैक्टरी में बड़ी मात्रा में विस्फोटक एकत्र कर रखा जाता था। आसपास पटाखे की दुकानें भी हैं। इस वजह से एक के बाद एक कई विस्फोट हुए। मृतक पटाखा फैक्टरी में काम करता था।
इस व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी है। उल्लेखनीय है कि 16 मई को पूर्व मेदिनीपुर के एगरा थाना अंतर्गत खादीकुल गांव में एक पटाखा कारखाने में हुए विस्फोट में 12 लोगों की मौत हो गई थी। इसके पांच दिन बाद 21 मई को दक्षिण 24 परगना के बजबज इलाके में एक और पटाखा कारखाने में विस्फोट में तीन लोगों की मौत हो चुकी है। सोमवार को बीरभूम के दुबराजपुर में एक घर में विस्फोट हुआ। यहां बम रखे थे।उल्लेखनीय है कि पिछले आठ दिनों में पश्चिम बंगाल में तीन अलग-अलग जगहों पर विस्फोट हुए हैं जिसमें 17 लोगों की मौत हो चुकी है।
*********************************