25.08.2023 (एजेंसी) – बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर संजय कपूर की लाडली शनाया कपूर ने भी पिता की तरह एक्टिंग में अपना करियर तलाश लिया है. काफी समय से शनाया के डेब्यू को लेकर खबरें आ रही हैं. उनकी फिल्मों के नाम तक ऐलान हो चुके हैं. दूसरी ओर शनाया का ऐसा जलवा इन दिनों देखने को मिल रहा है कि सोशल मीडिया पर उनके फॉलोअर्स की लिस्ट लगातार बढ़ती जा रही है.
शनाया ने अपने स्टाइलिश और ग्लैमर का जादू अभी से चला दिया है.शनाया इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहने लगी हैं. लगभग हर दिन उनका एक नया और स्टाइलिश फोटोशूट सामने आ जाता है. अब फिर से उन्होंने अदाएं दिखाते हुए कई फोटोज शेयर की हैं.लेटेस्ट लुक में शनाया शॉर्ट व्हाइट स्कर्ट और मैचिंग का क्रॉप टॉप पहने हुए नजर आ रही हैं.
इस को-ओर्ड सेट को उन्होंने काफी स्टाइलिश अंदाज में कैरी किया है.शनाया ने यहां मिनिमल मेकअप रखा है. उन्होंने सटल बेस के साथ न्यूड ग्लॉसी लिप्स और स्मोकी आईज मेकअप किया है. इसके साथ उन्होंने मैसी हाई पोनीटेल बनाई है. वहीं, उनके चेहरे पर बिखरी जुल्फें उन्हें और अट्रैक्टिव बना रही हैं. शनाया ने अपने इस लुक को कैमरे के सामने फ्लॉन्ट करते हुए कई पोज दिए हैं.
दूसरी ओर शनाया के वर्क फ्रंट की बात करें तो जल्द ही उन्हें जल्द ही सुपरस्टार मोहनलाल के साथ पैन इंडिया फिल्म वृषभा में देखा जाने वाला है और इसी फिल्म से शनाया अपने एक्टिंग का जौहर दुनिया के सामने पेश करने जा रही हैं.
इससे पहले करण जौहर ने शनाया को बेधड़क में लॉन्च करने का ऐलान किया था, लेकिन अब कहा जा रहा है कि यह फिल्म डिब्बा बंद हो गई है.
*************************