इसरो को एक महत्वपूर्ण मिली बड़ी सफलता
सीई20 क्रायोजेनिक इंजन का दिखेगा अब जलवा,टेस्ट में हुआ पास
नईदिल्ली,12 दिसंबर (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। इसरो को एक महत्वपूर्ण सफलता मिली है। बहुप्रतिक्षित रॉकेट इंजन सीई20 क्रायोजेनिक ने सफलतापूर्वक टेस्ट पास कर लिया है। अब जल्द ही इस इंजन से देश के भविष्य के मिशनों में महत्वपूर्ण योगदान लिया जाएगा।
इसरो ने 29 नवंबर 2024 को तमिलनाडु के महेंद्रगिरि स्थित इसरो प्रोपल्शन कॉम्प्लेक्स में 100 के नोजल क्षेत्र रेशियो वाले अपने सीई20 क्रायोजेनिक इंजन का समुद्र तल पर हॉट टेस्ट सफलतापूर्वक पूरा किया है।
इस टेस्ट के दौरान इंजन रिस्टार्ट करने की क्षमता के लिए जरूरी मल्टी-एलिमेंट इग्नाइटर का प्रदर्शन भी किया गया।
समुद्र तल पर सीई20 इंजन का टेस्ट करना काफी चुनौतियों भरा रहता है, मुख्य रूप से हाई प्रेशर रेशियो नोजल के कारण जिसमें लगभग 50 द्वड्ढड्डह्म् का एग्जिट प्रेशर होता है।
समुद्र तल पर टेस्ट के दौरान बड़ी चिंता नोजल के अंदर बह रही पृथक्करण है, जो प्रवाह पृथक्करण तल पर गंभीर कंपन और थर्मल प्रॉब्लम्स की ओर ले जाता है जिससे नोजल को संभावित मैकेनिकल नुकसान हो सकता है।
इस समस्या को कम करने के लिए, सीई20 इंजन के लिए फ्लाइट टेस्ट वर्तमान में हाई-एल्टिट्यूड टेस्ट सुविधा में किए जा रहे हैं, जिससे एक्सेटेंस टेस्टिंग प्रक्रिया में कठिनाईयां बढ़ जाती है।
********************************
Read this also :-
राम चरण-कियारा आडवाणी की फिल्म गेम चेंजर की रिलीज डेट अनाउंस
छत्रपति शिवाजी बने कांतारा स्टार ऋ षभ शेट्टी