Encounter with terrorists started again in Kathua, Jammu and Kashmir

9 दिन में तीसरी घटना

श्रीनगर,01 अपै्रल (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। जम्मू-कश्मीर के कठुआ में सोमवार देर रात को एक बार फिर से सुरक्षा बलों की आतंकियों के साथ मुठभेड़ शुरू हो गई। यह 9 दिन में तीसरी मुठभेड़ है।

कठुआ के ऊपरी रामकोट इलाके में 3 आतंकियों के छिपे होने की सूचना है। सुरक्षा बलों ने उन्हें घेर लिया है। रात से इलाके में गोलीबारी चल रही है।

सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम अभियान में लगाई गई है। इलाके में तलाशी अभियान भी चल रहा है।

कठुआ में इससे पहले एक मुठभेड़ 23 मार्च को हीरानगर सेक्टर के सान्याल गांव के पास हुई थी। मुठभेड़ के दौरान आतंकियों ने एक लड़की को कब्जे में कर लिया था। हालांकि, वह छूटने में सफल रही।

पहले अभियान के दौरान आतंकी इलाके से भाग गए थे। हालांकि, तलाशी अभियान जारी थी।

दूसरी मुठभेड़ 27 मार्च को जुठाना में हुई, जहां 4 पुलिसकर्मी शहीद हुए थे और जैश-ए-मोहम्मद के 2 आतंकवादी मारे गए थे।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 7 और 8 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के दौरे पर आ रहे हैं और उससे पहले आतंकियों की एक के बाद एक मुठभेड़ सामने आ रही है।

शाह यहां उच्चस्तरीय सुरक्षा की समीक्षा बैठक करेंगे और राज्य में कानून-व्यवस्था का जायजा लेंगे।

बैठक में जम्मू-कश्मीर पुलिस के अलावा केंद्रीय सुरक्षा बल और खुफिया अधिकारी शामिल होंगे।

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी बैठक में शामिल हो सकते हैं, हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

**********************