Encounter in Jammu and Kashmir's Kupwara, two terrorists trying to infiltrate killed

कुपवाड़ा 19 Jully (एजेंसी): जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों ने बुधवार को घुसपैठ की कोशिश नाकाम करते हुए दो आतंकवादियों को मार गिराया। सेना की श्रीनगर स्थित चिनार कोर ने एक ट्वीट कर कहा, सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा शुरू किए गए संयुक्त अभियान के तहत सतर्क सुरक्षा बलों ने बुधवार को सुबह कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर में एलओसी के पास घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी। सेना ने बताया कि दो आतंकवादियों को मार गिराया गया।

गोलीबारी वाले स्थान पर हथियरों के भंडार का भंडाफोड़ कर वहां से चार एके राइफल, छह हथगोले एवं अन्य सामग्री बरामद की गई। सेना ने बताया कि अभियान अब भी जारी है।

इससे पूर्व पुंछ में सेना और पुलिस की संयुक्त टीमों ने पुंछ के सुरनकोट इलाके के शींदरा टॉप में सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात चार आतंकियों को मुठभेड़ में मार गिराया। वहीं सोमवार को चक्का दा बाग इलाके में दो आतंकियों को ढेर कर दिया गया था। आतंकियों से बड़ी मात्रा में चीन और पाकिस्तान में बने हथियार व अन्य सामान बरामद हुआ।

******************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *