उदयपुर ,27 नवंबर (एजेंसी)। मौसम खराब होने के कारण सोमवार को गोगुंदा क्षेत्र में एक हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। हेलीकॉप्टर की लैंडिंग की सूचना मिलते ही भारी संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे गए तथा सेल्फी लेने लगे।
बताया गया कि हेलीकॉप्टर गुजरात से उदयपुर की ओर आ रहा था। गोगुंदा क्षेत्र में अचानक मौसम खराब होने पर पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए इमरजेंसी लैंडिंग कराई। पायलट समेती हेलीकॉप्टर में सवार सभी लोग सुरक्षित है। मौसम साफ होने पर करीब दो घंटे बाद हेलीकॉप्टर गंतव्य के लिए रवाना हो गया।
**************************