Ekatmadham will illuminate the entire nation with unity of consciousness Shivraj

भोपाल 13 Sep, (एजेंसी)- मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि प्रदेश में बन रहा एकात्मधाम पूरे राष्ट्र को चैतन्य की एकात्मता से आलोकित करेगा।चौहान ने एक्स पर पोस्ट किया, आदि शंकराचार्य की ज्ञानभूमि ओंकारेश्वर से एक अभिनव युग का सूत्रपात हो रहा है।इस नयनाभिराम दृश्य को देख हृदय प्रफुल्लित तथा आनंदित है।

उन्होंने कहा कि एकात्मधाम प्रकल्प पूरे राष्ट्र को चैतन्य की सार्वभौमिक एकात्मता से आलोकित करेगा। खंडवा जिले के ओंकारेश्वर के ओंकार पर्वत पर एकात्मधाम का निर्माण किया जा रहा है। यहां आदि गुरु शंकराचार्य की 108 फीट ऊंची भव्य प्रतिमा स्थापित की जा रही है। देश के प्रमुख संतों- महात्माओं की उपस्थिति में आगामी 18 सितंबर को एकात्म प्रतिमा का लोकार्पण किया जाएगा।

*****************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *