गुरुग्राम 11 Aug. (एजेंसी): हरियाणा के नूंह जिले में 31 जुलाई को धार्मिक यात्रा के दौरान भड़की हिंसा के बाद अब धीरे-धीरे माहौल सामान्य होने लगा है। जिले में करीब 11 दिन बाद आज यानी 11 अगस्त से सभी शैक्षणिक संस्थान खोलने के आदेश जारी हो गए हैं। इसके साथ ही जिले में परिवहन सेवा भी शुरू हो गई है।
हरियाणा राज्य परिवहन की बस सेवाएं पूरी तरह से बहाल हो गई है। साथ ही नूंह में बैंक और एटीएम भी खोले जा रहे है। बता दें कि एटीएम सुबह 10 बजे से दोपहर बाद 3 बजे तक खुले रहेंगे। जिले में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया गया है। प्रशासन की ओर से भी लोगों से अमन-शांति और धैर्य बनाए रखने की अपील की जा रही है।
जिला उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने उलेमाओं से अपील की है कि वो शुक्रवार को जुम्मे की नमाज अपने घरों में ही अदा करें। जिला उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने धारा 144 के तहत नए आदेश जारी किए है। वहीं, दूसरी ओर नूंह से कांग्रेस विधायक आफताब अहमद ने उन ग्राम पंचायतों पर कार्रवाई करने की मांग की है, जिन्होंने गांवों में मुस्लिम व्यापारियों की एंट्री पर रोक लगा दी है। आफताब अहमद ने कहा कि ये पूरी तरह से असंवैधानिक है।
********************************