रांची 21 March, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) : Jharkhand Congress के नेता लाल मोहित शाहदेव और Jharkhand Police की एक महिला दारोगा मीरा सिंह के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने रेड की।
दोनों के आवास रांची के तुपुदाना इलाके में हैं। बताया जा रहा है कि जमीन से जुड़े घोटाले की जांच में इनके खिलाफ ईडी को सूबत मिले हैं। मीरा सिंह वर्तमान में तुपुदाना थाना की प्रभारी के रूप में पोस्टेड हैं।
******************************
Read this also :-
Hockey India ने की ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम की घोषणा
पेपर लीक के बाद Bihar Public Service Commission का बड़ा कदम