ED raids Ranchi Raids on builders' premises in land scam cause stir

रांची,23.09.2025 –  राजधानी में एक बार फिर जमीन घोटाले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार की सुबह बड़ी कार्रवाई की। ईडी की टीम ने कांके, सुखदेव नगर (रातू रोड) और कडरू स्थित कई बिल्डरों के ठिकानों पर एक साथ छापेमारी कर हड़कंप मचा दिया।

ईडी की ताज़ा कार्रवाई से पूरे बिल्डर लॉबी में खलबली मच गई है और इसे जमीन घोटाले की कड़ी जांच की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।

**************************