ED raids 10 locations of former MLA Baljeet Yadav

3.72 करोड़ के घोटाले की जांच

जयपुर 24 jan, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) । प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार सुबह बहरोड़ के पूर्व विधायक बलजीत यादव के जयपुर सहित 10 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की।

यह कार्रवाई पीएमएलए (PMLA) कानून के तहत की जा रही है। यादव और उनकी कंपनियों पर सरकारी फंड के दुरुपयोग और 3.72 करोड़ रुपए के घोटाले के आरोप हैं।

सूत्रों के अनुसार, बलजीत यादव की फर्म पर सरकारी स्कूलों में विधायक कोष से वितरित किए गए सामान में खराब गुणवत्ता की आपूर्ति का आरोप है। बताया गया है कि इस मामले में एसीबी पहले ही एक केस दर्ज कर चुकी है।

यादव पर सरकारी राजस्व को हानि पहुंचाने और विधायक कोष का दुरुपयोग करने के गंभीर आरोप लगे हैं।

ED की टीमों ने जयपुर में 8 ठिकानों के साथ-साथ दौसा और अलवर के 1-1 स्थानों पर छापा मारा। इन ठिकानों से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और अन्य सबूत जब्त किए गए हैं।

ED सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई सरकारी स्कूलों के अंदर क्रिकेट सामान की आपूर्ति में हुए घोटाले के मामले में की गई।

जांच एजेंसियों के अनुसार, बलजीत यादव और उनकी कंपनियों ने सरकारी स्कूलों में घटिया सामान वितरित कर 3.72 करोड़ रुपए का घोटाला किया। यह राशि विधायक कोष से आवंटित की गई थी।

ED की छापेमारी में जब्त दस्तावेजों और सबूतों की जांच की जा रही है। आरोप है कि यादव ने अपनी राजनीतिक ताकत का इस्तेमाल करते हुए नियमों का उल्लंघन किया और सरकारी धन का दुरुपयोग किया।

*******************************

Read this also :-

नागा चैतन्य और साई पल्लवी स्टारर थंडेल का गाना बुज्जी थल्ली हुआ रिलीज

बैड बॉय कार्तिक से नागा शौर्य का पहला लुक सामने आया