ED in Jharkhand Raids on Minister Mithilesh Thakur's premises

झारखंड में ED का बड़ा एक्शन : भाई और PS के आवास पर भी दी दबिश

रांची 14 Oct, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) : झारखंड (Jharkhand) में हेमंत सरकार (Hemant government) के मंत्री मिथिलेश ठाकुर  (Mithilesh thakur) के ठिकानों पर ED की टीम रेड (ED raid) करने पहुंची है। जानकारी के अनुसार मंत्री मिथिलेश ठाकुर के PS और उनके भाई के घर पर भी ईडी की टीम ने रेड की है। ईडी ने एक साथ 20 जगहों पर रेड की है। मिथिलेश ठाकुर के चाईबासा स्थित आवास पर भी ईडी की टीम ने छापेमारी की है।

ED’s  Raid on the premises of Minister Mithilesh Thakur : ईडी की टीम मंत्री मिथिलेश ठाकुर के पीएस हरेंद्र सिंह और मंत्री के भाई विनय ठाकुर समेत कई विभागीय इंजीनियर्स के यहां छापेमारी कर रही है। वहीं इसके अलावा आईएएस मनीष रंजन घर भी रेड की खबर है। बता दें, सर्च ऑपरेशन की कार्रवाई के दौरान एक IAS स्तर के अधिकारी के यहां भी रेड की खबर मिल रही है। जानकारी के अनुसार आईएएस का नाम मनीष रंजन है। जानकारी के अनुसार ईडी की यह कार्रवाई जल जीवन मिशन में अनियमितता से जुड़ा मामला को लेकर हो रही है।

****************************

Read this also :-

आलिया भट्ट की जिगरा की बढ़ी कमाई

राम चरण-कियारा आडवाणी की गेम चेंजर क्रिसमस पर नहीं होगी रिलीज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *