ECI changed the date of voting in Haryana

अब 5 अक्टूबर को होगा मतदान

चंडीगढ़  31 Aug (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) । भारतीय चुनाव आयोग (ECI) ने हरियाणा के लिए मतदान की तारीख को 1 अक्टूबर से 5 अक्टूबर, 2024 तक संशोधित किया है। इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए मतगणना की तारीख को 4 अक्टूबर से 8 अक्टूबर, 2024 तक संशोधित किया है।

यह निर्णय बिश्नोई समुदाय के मतदान के अधिकार और परंपराओं दोनों का सम्मान करने के लिए लिया गया है, जिन्होंने अपने गुरु जम्भेश्वर की याद में आसोज अमावस्या उत्सव समारोह में भाग लेने की सदियों पुरानी प्रथा को बरकरार रखा है। बता दें कि तारीखों के बदलाव के लिए लगातार मांग हो रही थी।

******************************

Read this also :-

अलौकिक शक्ति पर है एक्टर मुक्ति मोहन का विश्वास

नानी की फिल्म सारिपोधा सनिवारम ने की छप्पर फाड़ कमाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *