Earthquake tremors in Saurashtra, Gujarat, people came out of their homes

नईदिल्ली,08 मई (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। गुजरात के सौराष्ट्र में तलाला से 12 किमी दूर उत्तरपूर्व में 3.4 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए. गुजरात राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने बताया कि इसकी तीव्रता काफी कम थी. इस दौरान लोग घरों से बाहर आ गए.

यह झटके कुछ देर के लिए आए थे. फिलहाल किसी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है. पिछले साल गुजरात के कच्छ में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. रिक्टर पैमाने पर इस भूकंप की तीव्रता 3.9 मापी गई थी. इस भूकंप में किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ था.

गुजरात में सबसे बड़ा भूकंप 2001 में आया था. इस भूकंप में हजारों लोगों की जान चली गई थी. यह भूकंप भुज में आया था. 26 जनवरी 2001 के दिन भारत 51 वां गणतंत्र दिवस मना रहा था. सुबह 08:46 बजे ये भूकंप दो मिनट के लिए आया था.

इसका केंद्र भारत के गुजरात के कच्छ जिले के भचाऊ तालुका में चबारी गांव के करीब  9 किमी दक्षिण-दक्षिणपश्चिम में था. इसकी तीव्रता 7.7 दर्ज की गई थी. इस भूकंप में 20,023 लोगों की मौत हो गई. वहीं 167,000 लोग घायल हो गए. वहीं करीब 400,000 से अधिक घर नष्ट हो गए.

********************************

Read this also :-

मनोज बाजपेयी की द फैमिली मैन सीजन 3 की शुरू हुई शूटिंग

प्रभास की एनिमेटेड सीरीज बाहुबली: द क्राउन ऑफ ब्लड रिलीज डेट आई सामने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *