Earthquake in Gujarat politics, all ministers except CM Bhupendra Patel resign

नई दिल्ली ,16 अक्टूबर (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। गुजरात में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में शुक्रवार को होने वाले मंत्रिमंडल विस्तार से पहले राज्य की राजनीति में हलचल तेज हो गई है।

गुरुवार को मुख्यमंत्री समेत सभी मौजूदा मंत्रियों ने अपने-अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है। बताया जा रहा है कि यह कदम आगामी कैबिनेट विस्तार की तैयारी के तहत उठाया गया है।

सूत्रों के अनुसार, नए मंत्रिमंडल में लगभग 10 नए चेहरों को शामिल किया जा सकता है, जबकि करीब आधे मौजूदा मंत्रियों की छुट्टी हो सकती है।

बीजेपी संगठन के शीर्ष नेतृत्व की ओर से नए चेहरों को मौका देने और आगामी विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए नई टीम तैयार करने की कवायद चल रही है।

कैबिनेट विस्तार का कार्यक्रम शुक्रवार सुबह 11:30 बजे तय किया गया है। फिलहाल गुजरात मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल समेत कुल 17 मंत्री हैं, जिनमें आठ कैबिनेट मंत्री और आठ राज्य मंत्री (रूशस्) शामिल हैं।

संविधान के अनुसार, 182 सदस्यीय विधानसभा वाले राज्य में अधिकतम 27 मंत्री बनाए जा सकते हैं।

हाल ही में हुए राजनीतिक फेरबदल में राज्य मंत्री जगदीश विश्वकर्मा को भारतीय जनता पार्टी की गुजरात इकाई का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, जिन्होंने केंद्रीय मंत्री सी. आर. पाटिल की जगह ली। माना जा रहा है कि उनकी यह नियुक्ति भी नए राजनीतिक समीकरणों का हिस्सा है, जिसके चलते पार्टी आगामी मंत्रिमंडल में क्षेत्रीय और जातीय संतुलन साधने की कोशिश करेगी।

*************************